संघर्ष मर्जी से नहीं हिम्मत से मिलती है
मैं संघर्ष को उतना ही जानता हूँ जितना मैं अपनी परछाई को जानता हूँ जैसे परछाई मेरे अस्तित्व का एक हिस्सा है वैसे ही सफलता को लिए संघर्ष भी उतना ही जरूरी है इसलिए आपको कभी भी किसी भी प्रकार के संघर्ष का सामना करने के लिए सोचना नहीं चाहिए आपको बस आगे बढ़ते रहना चाहिए जिसमे होता है दम उसिकों मिलती है संघर्षों से भरी हुई महफिल तो जीवन मे कभी संघर्ष हो तो हार मत मानना बस रुकना मत बढ़ते रहना यही एक तरीका है अपनी कठिनाइयों को पार करने का और अच्छे काम करते रहो आगे बढ़ते रहो सब ठीक हो जाएगा या सब ठीक कर लोगे यही जीवन का उद्देश्य है ।
6/15/20251 min read